नैनीताल जिले में स्मार्ट मीटर अब पोस्टपेड मोड के लगाए जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को पहले की तरह बिजली के बिल मिलेंगे। यूपीसीएल ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। इससे लंबे समय से धीमी चल रही मीटर लगाने की प्रक्रिया में भी तेज आ सकेगी।उपभोक्ताओं में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए अब यूपीसीएल ने मीटर प्रणाली में बदलाव करने की तैयारी की है। कुमाऊं में छह लाख से अधिक उपभोक्ताओं के सापेक्ष जिले में 1.70 लाख लोगों को स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली से जोड़ा जाना है। इसके लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी ने अक्तूबर से इसकी शुरुआत की। सबसे पहले यूपीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास पर मीटर लगाए गए लेकिन निकाय चुनाव के चलते यह कार्य रुक सा गया था। शहर में भी कुछ स्थानों पर लोगों ने इसका विरोध किया मगर अधिकारियों के समझाने के बाद वे मान गए। पोस्टपेड मीटर लगाने के बाद भी उपभोक्ताओं को मोबाइल एप से बिजली खपत की जानकारी मिल सकेगी। वे हर घंटे में कितनी बिजली खर्च हुई, यह भी देख सकेंगे। जिले में अभी तक तीन हजार स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम न हो लोगों को इसके फायदे बताए गए हैं। – नवीन मिश्रा अधीक्षण अभियंता, यूपीसीएल हल्द्वानी
पहले की तरह ही बिजली के बिल मिलेंगे नैनीताल जिले में अब पोस्टपेड मोड के ही स्मार्ट मीटर लगेंगे
RELATED ARTICLES