बागेश्वर। जिले में मंगलवार सुबह से बिलौना समेत सातअन्य क्षेत्रों की बिजली दो से आठ घंटे तक बाधित रही। बिजली बाधित होने के कारण दैनिक कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मंगलवार सुबह करीब सात बजे समण मंदिर के समीप स्थिति ट्रांसफार्मर में बंदरों के झूलने से बिजली का तार पोल से टकराकर टूट गया। तार टूटने से बिलौना, मेहनरबूंगा, पुलिस लाइन, विकास भवन, कलक्ट्रेट, सीएमओ कार्यालय, पौड़ीधार, पशु अस्पताल की बिजली सुबह सात से नौ बजे तक बाधित रही। दो घंटे बाद सात क्षेत्रों की बिजली सुचारु कर दी गई थी, लेकिन बिलौना क्षेत्र की बिजली पूरे आठ घंटे सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाधित रही। बिजली सुचारु होने पर लोग ने चैन की सांस ली।यूपीसीएल उप खंड अधिकारी आनंद खोलिया ने बताया कि समण मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर का तार टूटने से बिजली बधित हुई थी। समस्या का दो घंटे के भीतर समाधान कर बिजली सुचारु कर दी गई थी। बिलौना क्षेत्र की बिजली लाइन में फाल्ट ठीक करने में समय लग गया। बिलौना क्षेत्र की भी बिजली सुचारु कर दी गई है।