रुद्रपुर। खराब मौसम के बीच लाइन पर पेड़ गिरने से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति में बाधा आई। शनिवार सुबह करीब छह बजे से जयनगर, मटकोटा, विकास भवन, कलक्ट्रेट क्षेत्र में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह करीब दस बजे बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
बीते शुक्रवार की रात में भी करीब ढाई घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। जिस समय बिजली गुल हुई उस समय तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही थी। रात में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीसीएल के अवर अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि मटकोटा बिजली घर के पास बिजली की लाइन पर पेड़ गिर गया था। लाइन की मरम्मत कार्य के चलते बाधा आई। लाइन की मरम्मत कराकर बिजली व्यवस्था बहाल कर दी है।