बागेश्वर। भीषण गर्मी के बीच बागेश्वर नगर के तहसील रोड समेत कई इलाके के लोगों को चार घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। बिजली न होने से लोग परेशान रहे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तहसील रोड स्थित लकड़ी के टाल के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण तहसील रोड, मजियाखेत क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। चौरासी क्षेत्र में बिजली के तार टूटने से आपूर्ति में बाधा आई। बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोग पंखे की हवा नहीं ले पाए। दोपहर करीब सवा दो बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई लेकिन फिर भी बिजली की आंख मिचौली चलती रही। बिजली कटौती से जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोग परेशान हो गए हैं। गर्मी के कारण बिजली की खपत अधिक हो रही है। अक्सर लाइनों में खराबी आ रही है। बागेश्वर नगर में तो दिन में कई बार बिजल गुल हो रही है। लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती पर लोगों ने नाराजगी जताई है। लकड़ी टाल के पास लगे ट्रांसफार्मर में वायरिंग जल गई थी। इस कारण आपूर्ति में व्यवधान आया। खराबी दूर कर दी गई है। – आनंद खोलिया, उपखंड अधिकारी यूपीसीएल बागेश्वर
नगर के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप
RELATED ARTICLES