हल्द्वानी। बकाया बिल वसूलने के लिए हल्द्वानी ब्लॉक के निकट कोहली कॉलोनी में पहुंची ऊर्जा निगम की टीम पर हमला कर उसे खदेड़ दिया गया। मारपीट के बीच बिजली कर्मियों ने भागकर जान बचाई। इस मामले में यूपीसीएल के अवर अभियंता की ओर से मुखानी थाने में तहरीर सौंप कर्मचारी से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।विद्युत वितरण खंड के ग्रामीण डिवीजन के कमलुवागांजा बिजलीघर में तैनात जेई रजनीश कुमार टीम के साथ मंगलवार दोपहर कोहली कॉलोनी पहुंचे थे। वहां के एक उपभोक्ता पर 10 हजार रुपये का बकाया था। उसने प्रार्थनापत्र देकर दो किस्तें बनवाई थीं।
एक किस्त फरवरी में जमा की थी और दूसरी लेने के लिए जेई टीम के साथ पहुंचे। टीम ने बकाया बिल जमा कराने का आग्रह किया तो उपभोक्ता ने इससे इन्कार कर दिया। आरोप है कि जब टीम बिजली कनेक्शन काटने लगी तो संबंधित व्यक्ति व उसके भाई ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वायरल वीडियो में हमलावर काफी दूर तक हाथापाई करते हुए टीम को खदेड़ते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि टीम के पास मौजूद रसीद बुक भी फाड़ दी गई। एसडीओ वीबी जोशी ने बताया कि जेई कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।
बिल वसूली को मांगा पुलिस फोर्स
हल्द्वानी। मार्च महीने में बिजली व पानी विभाग को करोड़ों की वसूली करनी है। ऐसे में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना को देखते हुए यूपीसीएल ने एसएसपी को पत्र लिखकर मार्च महीने में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की है। निगम अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।