बडकोट वन रेंज की सीमा से सटे माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को निशाना बना रहा है। देर रात जीवनवाला की ओर से माजरी के डंबर चौक की ओर जाखन नदी के आसपास के इलाकों में खेतों में खड़ी गन्ने की फसल हाथियों ने रौंद डाली।हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्रों में भी सक्रिय हो गया है। ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि बीती रात हाथियों ने किसान रघुवीर सिंह खरोला, जगदीश खरोला, दिगंबर सिंह, अश्वनी और नाथू सिंह आदि किसानों की कई बीघा गन्ने की फसलों को रौंद डाला। हाथियों की आवाजाही अधिक बढ़ने से ग्रामीणों को जान माल के नुकसान का भय सता रहा है।विभागीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने से किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने कहा कि जल्द हाथियों की समस्या से निजात नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा। बडकोट वन क्षेत्राधिकारी डीएस रावत ने बताया कि हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे है।
सतीवाला हंसूवाला में वन सीमाओं पर ऊर्जा बाड़ की मांग
ऊर्जा बाड़ के अभाव के चलते लच्छीवाला वन रेंज से हाथियों का झुंड मुख्य मार्ग पर आने के साथ हंसूवाला में किसानों की फसलों को चौपट कर रहा है। स्थानीय किसानों ने वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में किसानों ने लच्छीवाला वन रेंज कार्यालय पहुंचकर रेंजर को संबोधित ज्ञापन सौंपा। स्थानीय निवासी साकिर हुसैन ने बताया कि लच्छीवाला वन रेंज के समीप वाले गांव सतीवाला और हंसूवाला में वन सीमाओं पर ऊर्जा बाड़ नहीं होने से हाथियों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, जैकब खान और शुभम कांबोज आदि मौजूद रहे।