Sunday, November 9, 2025
advertisement
Homeखास खबरएलन मस्क ने कई विभागों के कर्मचारियों को मेल कर पूछा- पिछले...

एलन मस्क ने कई विभागों के कर्मचारियों को मेल कर पूछा- पिछले सप्ताह किए काम का 48 घंटे में लेखा-जोखा दें

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से अमेरिकी सरकार के कई विभागों में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। ट्रंप और मस्क संघीय कर्मचारियों को लगातार नौकरियों से निकाल रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन में हजारों संघीय कर्मचारियों को यह बताने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या काम किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे एलन मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा, जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा।

भेजा तीन लाइनों का ईमेल
मस्क के विभाग की ओर से संघीय कर्मचारियों को तीन-पंक्तियों वाला एक ईमेल मिला है। जिसमें लिखा था: कृपया इस ईमेल का उत्तर लगभग पांच बिंदुओं में दें कि आपने पिछले सप्ताह क्या काम किया तथा अपने प्रबंधक को भी इसकी प्रतिलिपि भेजें। मस्क की टीम के इस मेल के बाद राष्ट्रीय मौसम सेवा और विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया और कुछ मामलों में उन्होंने अपने कर्मचारियों को जवाब न देने का निर्देश दिया।ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के पहले माह में ही हजारों सरकारी कर्मचारियों को संघीय कार्यबल से बाहर कर दिया गया है। ‘व्हाइट हाउस’ और मस्क के तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग ने नए और पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। उन्होंने विभाग के प्रमुखों को बल में बड़े पैमाने पर कटौती की योजना बनाने को कहा है और संघीय अनुदान निधि के तहत दिए जाने वाले खरबों डॉलर पर रोक लगा दी है।

नौकरियों से निकाले गए हजारों लोग
हालांकि ट्रंप से सत्ता संभालने के बाद अभी तक कुल बर्खास्तगी या छंटनी का कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। हालांकि न्यूज एजेंसी एपी को मिली जानकारी के अनुसार, हजारों कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से कई वाशिंगटन के बाहर काम करते हैं। जिन विभागों से छंटनी की गई है उनमें वेटरन अफेयर्स, रक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा, आंतरिक राजस्व सेवा और राष्ट्रीय उद्यान सेवा आदि विभागों में हजारों कर्मचारी शामिल हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments