Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डIFS अफसरों समेत 70 कर्मचारी बहा रहे मेडल के लिए पसीना वन...

IFS अफसरों समेत 70 कर्मचारी बहा रहे मेडल के लिए पसीना वन महकमे में हो रही बड़े खेल की तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में राष्ट्रीय स्तर के विभागीय खेलों की तैयारी हो रही है। इसके लिए प्रदेश के कई आईएफएस समेत कुल 70 कर्मचारियों का चयन भी कर लिया गया है। 27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार छत्तीसगढ़ में होना है, जिसके लिए चयनित खिलाड़ी इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी में जुटा हुआ है। छत्तीसगढ़ में होने वाली इस खेल को प्रतियोगिता के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले कुल 70 अधिकारी और कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस बार राष्ट्रीय स्तर 27वीं खेलकूद प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में होने जा रही है. इसका आयोजन 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इससे पहले 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता हरियाणा में आयोजित की गई थी। उत्तराखंड वन विभाग और वन निगम से लेकर फॉरेस्ट से जुड़े संस्थानों के अधिकारी और कर्मचारी इस प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर 6वां स्थान मिला था। इस दौरान राज्य के वन विभाग से जुड़े कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस की थी।

बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का दबदबा। खास बात यह है कि पिछले 5 साल से लगातार इन प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन के सभी इवेंट में उत्तराखंड स्वर्ण पदक जीतता रहा है। आईएफएस अधिकारियों की बात करें तो इस प्रतियोगिता में सीनियर आईएफएस अधिकारी मीनाक्षी जोशी। देहरादून के डीएफओ नीरज शर्मा, बीजू लाल और दिगंत नायक चयनित हुए हैं। स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के प्रकाश आर्य भी 70 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। वन महकमे से जुड़े राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट हर साल होती है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के कारण इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था। खेलकूद प्रतियोगिता के उत्तराखंड में नोडल अधिकारी पीके पात्रो ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों से भी बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर हम अपनी पोजीशन को और बेहतर कर पाएंगे। इसका भी विभाग को पूरा भरोसा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments