कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक लक्ष्मण सिंह चौहान, वन क्षेत्राधिकारी राजेश चंद्र जोशी व प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने किया। मुख्य वक्ता राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश चंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को बाघों की गिनती की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानव जंगली जानवरों के आवासीय स्थल की ओर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए मानव व वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जब जंगली जानवर बस्ती की ओर आने लगे तो इसका मतलब होता है कि जंगल में उनका भोजन कम पड़ रहा है, इसलिए हमें और ज्यादा सावधान रहना चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में इस संबंध में चर्चा करना बहुत जरूरी हो गया है। क्या हमारी आदतें हैं जो मानव और वन्य जीव संघर्ष को बढ़ा रही हैं। प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि यह संवाद कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इससे मानव व वन्य जीव संघर्ष को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। आपके गांव या बस्ती के आसपास कोई जंगली जानवर दिखे तो शांत रहें, तत्काल वाइल्ड लाइफ हेल्प लाइन 1926 पर कॉल कर वन विभाग को जानकारी दें।
वन्यजीवों के हमले का कारण अतिक्रमण व घटता भोजन
RELATED ARTICLES







