Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलालपुल-कारगी मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद दोबारा हुआ अतिक्रमण

लालपुल-कारगी मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद दोबारा हुआ अतिक्रमण

लालपुल-कारगी मार्ग पर जाम से निजात दिलाने के लिए इस मार्ग का चौड़ीकरण किया गया, लेकिन इस मार्ग का चौड़ीकरण होते ही दोबारा अतिक्रमण हो गया। हालत यह है कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के पास स्थिति बदहाल हो गई है। अस्पताल के सामने रोज जाम लगने से लोगों को फिर परेशानी होने लगी हैं। वहीं पुलिस की ओर से सड़क पर पार्क दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।लालपुल-कारगी मार्ग का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब पुलिया भी बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन मार्ग चौड़ीकरण के बाद भी यहां यातायात अवरुद्ध रहने लगा है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने मार्ग का चौड़ीकरण करने के बाद इसका निर्माण करा दिया और सड़क किनारे अतिक्रमण न हो इसके लिए पिलर भी लगा दिए। बावजूद इसके उस पिलर के आगे ही वाहनों की पार्किंग शुरू हो गई। स्थिति यह है कि आधी सड़क पर पार्क वाहनों का कब्जा है। जिस कारण महंत इंदिरेश अस्पताल के पहले गेट से लेकर नाले की पुलिया तक जाम लगा रहता है।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सामने बुरा हाल
सबसे पुरा हाल श्री महंत इन्दिरेश अस्पातल के सामने का है। अस्पताल की तरफ तो सुरक्षा गार्ड रहते हैं और वो वहां पर वाहनों को पार्क नहीं होने देते, लेकिन दूसरी तरफ योगा सेंटर, ऑटो स्टैंड, वाहन के शोरूम के बाहर रोड पर बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनों को पार्क किया जाता है। यह एक-दो दिन का नहीं रोजाना का काम है। जिसका खामियाजा कई बार अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस में मौजूद मरीज को झेलना पड़ता है।

पुलिया पर खड़ी होने लगी एंबुलेंस
पीडब्ल्यूडी ने अभी हाल ही में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के पास पुलिया का भी चौड़ीकरण कर दिया। पुलिया चौड़ीकरण किए जाने के बाद यहां यातायात तो सुगम हुआ, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसको भी नहीं बख्शा। एबुलेंस चालकों ने अपनी एंबुलेंस को पुलिया पर सड़क किनारे पार्क करना शुरू कर दिया।I

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments