किच्छा। तहसील प्रशासन ने देवरिया क्षेत्र में अतिक्रमण की गई एक एकड़ एक बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने बताया कि यह जमीन ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण के लिए थी।इस पर एक ग्रामीण ने कब्जा कर लिया था। अतिक्रमणकारी इस जमीन पर धान रोपाई की तैयारी में लगा था। उनके निर्देश पर पटवारी रेखा सिंह मौके पर पहुंचीं और नापजोख करने के बाद अतिक्रमण हटा दिया। वहां पर पूर्व प्रधान चंदन पांडेय, किशन धानक, महेश रावत, शेर सिंह, मनोज पांडेय सरोज आर्य, प्रमोद पांडेय आदि थे।







