Thursday, December 18, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपूछड़ी से आज होगी अतिक्रमण की छुट्टी

पूछड़ी से आज होगी अतिक्रमण की छुट्टी

रामनगर। रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार तड़के अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए जिले भर से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। प्रथम चरण में 51 अतिक्रमणों पर बुलडोजर गरजेगा। इस बीच माहौल बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पांच जोन व नौ सेक्टर बनाए हैं। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज में वन विभाग की अनदेखी के चलते करीब एक दशक पूर्व 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही अवैध कॉलोनी काटी गई। इस दौरान 10 रुपये के स्टांप पर लोगों को जमीन बेची गई। स्टांप पर जमीन बेचने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। इस बीच करीब 170 परिवार इस भूमि बस चुके थे। प्रशासन ने इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन चरण बनाए हैं। पहले चरण के लिए 51 परिवारों को चिह्नित कर निशान लगाए गए हैं। रविवार सुबह तड़के इन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। इसके लिए जिले भर से 300 से अधिक पुलिस बल को बुलाया गया है।

टंचिंग ग्राउंड की भूमि भी होगी अतिक्रमण मुक्त
वर्ष 2019 में नगर पालिका ने वन विभाग से पूछड़ी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्रांउड के लिए 12 बीघा जमीन 30 साल के लिए ली थी। इसके लिए नगर पालिका ने वन विभाग को 98 लाख रुपये का भुगतान किया था। लेकिन भूमि पर कब्जा नहीं मिलने से 9 बीघा भूमि पर अतिक्रमण हो गया था। रविवार को होने वाली कार्रवाई में ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कार्रवाई से पूर्व लौटने लगे लोग
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि पूछड़ी में 170 परिवारों को बेदखली के नोटिस दिए गए थे। प्रथम चरण में 51 परिवारों के 20 हेक्टेयर से अधिक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बीते दो दिनों में अब तक कई बार मुनादी की गई है। अतिक्रमण की कार्रवाई से पूर्व ही कई लोगों ने सामान समेत वापस लौटना शुरू कर दिया है।

इतनी फोर्स रहेगी मौके पर
तीन एएसपी, तीन सीओ, आठ एसओ, 55 एसआई, 171 कांस्टेबल, चार फायर यूनिट, एक एसडीआरएफ यूनिट, तीन टियर गैस, तीन प्रिजन वैन व आठ प्लाटून पीएसी के साथ ही वन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहेंगे।

माहौल बिगाड़ने वालों पर ड्रोन से रहेगी नजर
पूछड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस की कड़ी निगाहें रहेंगी। इसके लिए वीडियोग्राफी के साथ ही ड्रोन से भी माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी।

कोर्ट से स्टे मिले परिवारों पर नहीं होगी कार्रवाई
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि विगत वर्ष पूछड़ी में बेदखली के आदेश के बाद लगभग 40 परिवारों ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट की ओर से इन परिवारों को स्टे दिया गया है। बताया कि अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान इन परिवारों के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होगी।

माहौल बिगाड़ने की आंशका पर 10 लोगों को नोटिस
पूछड़ी में रविवार को होने वाली अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान परगना मजिस्ट्रेट की ओर से 10 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। सोमवार को सभी लोगों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। आंशका है कि सभी लोग अतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

डिग्री कॉलेज में पुलिस कर्मियों को दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश
कार्रवाई को लेकर शनिवार को डिग्री कॉलेज सभागार में तीन सौ से अधिक पुलिस कर्मियों को एसपी क्राइम जगदीश चंद्र व एसपी सिटी की अध्यक्षता में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को उनके जोन व सेक्टर समेत कई विषयों पर जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान सीओ सुमित पांडेय, कोतवाल सुशील कुमार, वन विभाग के एसडीओ अंकित बडोला, एसडीओ किरन शाह समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वन विभाग की मांग पर पूछड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। सुबह से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगाहें रखी जाएंगी। – मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, नैनीताल।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments