Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डऊर्जा निगम ने 112 कनेक्शन काटकर वसूले 9.45 लाख

ऊर्जा निगम ने 112 कनेक्शन काटकर वसूले 9.45 लाख

हरिद्वार। ऊर्जा निगम की ओर से बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। ज्वालापुर में ऊर्जा निगम की टीम ने सोमवार को 112 बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। क्षेत्र के सीतापुर, पीठ बाजार, रेलवे रोड, आर्य नगर, और सुभाष नगर के इलाकों में कनेक्शन काटकर 9 लाख 45 हजार रुपये की वसूली की गई। बिल का भुगतान करने पर ही कनेक्शन को जोड़ा जाएगा। ऊर्जा निगम के एसडीओ अमित तोमर ने बताया कि कई उपभोक्ताओं की ओर से लंबे समय पर बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उनको पूर्व में हिदायत भी दी जा चुकी थी। इसलिए कनेक्शन काटे गए। विभाग की ओर से बकाया बिल उपभोक्ताओं से अपील की गई कि समय पर बिलों का भुगतान करें वरना कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments