Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डखातों व लेनदेन संबंधित दस्तावेज की जांच की प्रवर्तन निदेशालय ने कुंडा...

खातों व लेनदेन संबंधित दस्तावेज की जांच की प्रवर्तन निदेशालय ने कुंडा की फैक्टरी में मारा छापा

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक दवा फैक्टरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारकर जांच-पड़ताल की। इस दौरान किसी को भी परिसर के अंदर नहीं जाने दिया गया। स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी मामले की पुष्टि करने से बच रहा है।कुंडा थाना क्षेत्र में स्थित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह छापा मारा। दो वाहनों से पहुंची ईडी टीम की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। समाचार लिखे जाने तक जांच-पड़ताल जारी रही। परिसर के बाहर एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया था। कार्रवाई फैक्टरी परिसर में किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की यह कार्रवाई केंद्र सरकार के निर्देशों पर की गई है। इसमें दवा फैक्टरी के खातों, लेन-देन और उत्पादन संबंधी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। ईडी के अधिकारी फैक्टरी प्रबंधन से पूछताछ कर रहे हैं। मामले में ईडी के अधिकारियों का अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर फैक्टरी मालिक या प्रबंधन की ओर से भी कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों ने बताया लगभग एक साल पुराना कोई मामला है इस संबंध में देश की कई अन्य फैक्टरियों में भी ईडी की कार्रवाई की जा रही है।

2006 से संचालित हो रही फैक्टरी
यह फैक्टरी वर्ष 2006 से यहां संचालित हो रही है। इसमें जनरल टेबलेट, कैप्सूल और सीरप बनाया जाता है। बताया जा रहा है इसके मालिक पहले मुजफ्फरनगर में रहते थे। फैक्टरी लगाने के बाद वह अब काफी समय से काशीपुर के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। अचानक क्षेत्र में ईडी की इस कार्रवाई से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में खलबली मची है। कार्रवाई के दौरान मीडिया को भी दूर रखा गया। कुंडा थाना क्षेत्र में एक दवा फैक्टरी में ईडी की कार्रवाई के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है और न ही हमारे यहां से कोई पुलिस टीम गई है। – दीपक सिंह, सीओ

छापे गइ कार्रवाई से पूर्व में भी मच चुका है हड़कंप
कुंडा थाना क्षेत्र स्थित दवा फैक्टरी में ईडी की टीम ने कई घंटे जांच-पड़ताल की है। दवा फैक्टरी के खातों, लेनदेन और उत्पादन संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में इससे पहले भी ईडी व आयकर विभाग की कार्रवाई हो चुकी है।

इससे पहले हुईं कार्रवाई
बाजपुर रोड पर राजाजी पुरम स्थित भाजपा नेता के आवास पर सात फरवरी वर्ष 2024 की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। सुबह से देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने घर से सात कारतूस और एक खोखा बरामद होने का दावा किया था। मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया था। ईडी की छापेमारी से सियासी हलचल भी तेज हो गई थी। बताया जा रहा था कि ईडी की टीम ने वित्तीय लेनदेन के मामलों की जानकारी जुटाई थी। हालांकि इस मामले में एक साल बाद ईडी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। पंजाब के कपूरथला विधायक गुरजीत सिंह राणा के बाजपुर के गांव विक्रमपुर राणा फार्म हाउस पर बीते छह फरवरी को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। फार्म पर राणा परिवार को कोई सदस्य नहीं मिला था। आयकर अधिकारियों ने अकाउंटेंट सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की थी। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के प्रमुख उद्योगपति हैं। राणा की यूपी के मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर शुगर मिल पर आयकर विभाग टीम ने छापा मारा था। वहां भी कई घंटों तक पड़ताल की गई। मिल और फार्म के दस्तोवजों की बारीकी से पड़ताल की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments