Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डइंजीनियरिंग के छात्रों ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप

इंजीनियरिंग के छात्रों ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप

शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रों के साथ छात्राओं ने भी विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाओं में अपना दम दिखाया। इंजीनियरिंग के छात्रों ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। इससे पहले राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के पूर्व भारतीय एथलेटिक कोच गुरुफूल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्रों ने 100, 200, 400 और 1500 मीटर दौड़ के साथ लंबी कूद, ट्रिपल जंप, गोला फेंक, चक्का फेंक, रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बालक वर्ग में बेस्ट एथलेटिक का खिताब आयुष कुमार और बालिका वर्ग में आयुषी सुंदली ने अपने नाम किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि छात्रों को पढ़ने के साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. प्रहलाद सिंह, मनीष भट्ट, प्रो. डॉ. स्यानतन मुखोपाध्याय, डॉ. सुरमधुर पंत, प्रो. डॉ. एसपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments