हरिद्वार। जिला आबकारी विभाग कार्यालय में फर्जी आयकर से जुड़े दस्तावेज लगाकर रुड़की के आसफनगर में अंग्रेजी शराब की दुकान का आवंटन लेने का मामला सामने आया है। विभाग की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिला आबकारी अधिकारी की तरफ से आरोपी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला की ओर से सिडकुल थाने में दी गई तहरीर में बताया गया रुड़की निवासी अरविंद कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लॉटरी प्रक्रिया के तहत आसफनगर झाल स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का आवंटन हासिल किया था। आवंटन के लिए उसने जो आयकर रिटर्न दस्तावेज प्रस्तुत किए वे जांच में फर्जी पाए गए। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई, जिसमें यह तथ्य उजागर हुआ। इस धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब गंगोनी कुंज, पनियाला रोड निवासी मनोज कुमार ने 18 मार्च और तीन अप्रैल को इस संबंध में दो अलग-अलग शिकायत पत्र अधिकारियों को भेजे।
इन शिकायतों के आधार पर जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो आयकर विभाग रुड़की ने साफ कर दिया कि प्रस्तुत पावती संख्या या तो फर्जी है या गलत ढंग से प्रयोग में लाई गई है। आय विवरणी में बताई गई कुल आय 5.01 लाख 100 भी जांच में प्रमाणित नहीं हो सकी। इसी दुकान का नवीनीकरण भी वर्ष 2025-26 के लिए कर लिया गया था, जो कि पूर्व आवंटन के आधार पर होता है। ऐसे में प्रथम आवंटन के साथ-साथ नवीनीकरण भी फर्जी दस्तावेजों के बल पर किया गया, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।