काशीपुर। सरकारी अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती नहीं होने से मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी चिकित्सकों की तैनाती के लिए कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं। एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन के तीन पद स्वीकृत है। फिजिशियन डॉ. गीता रावत के निधन के एक दशक बाद भी यह पद भरा नहीं जा सका। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
यहां से रेफर होने के बाद मरीज निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रामनगर, केलाखेड़ा, सुल्तानपुर पट्टी, महुआखेड़ा गंज, ठाकुरद्वारा, अलीगंज, रेहड़ बिजनौर आदि क्षेत्रों से मरीज इलाज को यहां पहुंचते हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अस्पताल में रिक्त पदों पर स्थायी चिकित्सकों की नियुक्ति की अभी संभावना नहीं है। मुख्यालय में साक्षात्कार चल रहे हैं। इच्छुक चिकित्सक साक्षात्कार देकर रिक्त पदों पर संविदा में तैनाती ले सकते हैं।