रामनगर। रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में बीते डेढ़ माह से रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है। इसके चलते अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में महिलाएं प्राइवेट अस्पताल से अल्ट्रासांउड कराने के लिए मजबूर है।रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में हर दिन लगभग 500 की ओपीडी होती है। अस्पताल में ढिकुली, पाटकोट, कोटाबाग समेत कई दूरस्थ स्थानों से गर्भवती महिलाएं उपचार कराने आती हैं। लेकिन बीते डेढ़ माह से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासांउड नहीं हो रहे हैं। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि सितंबर में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. डीएस नई सेवानिवृत्त हो गए थे। दूसरे रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने की उम्मीद है।
डेढ़ माह बाद भी अस्पताल में नहीं हुई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती
RELATED ARTICLES



 
                                    



 
 
 
 
 
