Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसीटी स्कैन मशीन भी नहीं चलती डीएम मेम डॉक्टर हैं नहीं

सीटी स्कैन मशीन भी नहीं चलती डीएम मेम डॉक्टर हैं नहीं

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर डीएम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो कई खामियां मिलीं। उन्होंने सीएमओ को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के साथ ही भवन की छतों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी वंदना ने निरीक्षण के दौरान मरीजों व स्टाफ से वार्ता कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन प्लांट ठप होने, डाॅक्टरों की कमी, एक्सरे मशीन की कमी व सीटी स्कैन मशीन की मेंटेनेंस नहीं होने और छत टपकने की भी जानकारी मिली। उन्होंने सीएमओ व अस्पताल प्रबंधन से व्यवस्थाओं के सुधार पर चर्चा की। सीएमओ के माध्यम से डॉक्टरों की कमी, खराब पड़ी मशीनों व जर्जर हो चुकी छत समेत अन्य कमियों के सुधार को लेकर प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। डीएम ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन दुरुस्त कराने के लिए डीजी स्तर से बजट मिल चुका है। जल्द मशीन सुचारु करने के साथ ही प्रबंधन को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एक्सरे मशीन खरीदने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा है। निरीक्षण में एसडीएम नवाजिश खलिक, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, पीएमएस टीके टम्टा, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला आदि रहे।

जरूरत पड़ने पर ही मरीजों को रेफर करें
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से उपचार व रेफर के मामलों की जानकारी ली। कहा गंभीर व जरूरत वाले मामलों में ही हायर सेंटर रेफर किया जाए। अस्पताल में एक ही बाल रोग विशेषज्ञ तैनात होने पर उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इसे लेकर वार्ता व पत्राचार किया जाएगा।

गायब मिले शिकायत रजिस्टर व हेल्थ एटीएम
निरीक्षण के दौरान डीएम की नजर अस्पताल की कमियों पर न पड़े, इसे लेकर आपातकालीन कक्ष के बाहर रखा शिकायत रजिस्टर और हेल्थ एटीएम मशीन को भी हटा दिया गया।

सीएचसी में मरीजों को मिलेगा ए-क्सरे और पैथोलॉजी लैब का लाभ
गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट सीएचसी में जल्द ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलने जा रही है। इसके लिए 50 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। पब्लिक हेल्थ यूनिट के खुलने से सीएचसी आने वाले मरीजों को ए-क्सरे और पैथोलॉजी लैब के माध्यम से विभिन्न जांचे हो सकेंगी। इससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को जांच के लिए अन्य स्थानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बेतालघाट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं एक स्थान पर मिल सकेंगी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments