हल्द्वानी। राष्ट्रीय मास्टर्स फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की 40 से 60 आयु वर्ग की तीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीमों को फाइनल में कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास कॉमनवेल्थ गेम्स कांप्लेक्स में 30 से 70 वर्ष आयु के मास्टर्स खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान 50 आयु वर्ग के पहले मैच में उत्तराखंड ने एनसीआर दिल्ली को 2-0 से हराया और दूसरे मैच में दिल्ली वेटरंस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 40 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने फैलकन एफसी दिल्ली को 1-0 से हराया और दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम को हराकर खिताब के नजदीक पहुंची। 60 आयु वर्ग की टीम भी मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंच गई। फाइनल में क्रमश: एनसीआर, दिल्ली व गोवा की टीम से हार मिली। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि खेल हुए।
युवा व बुजुर्ग खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय मास्टर्स फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड
RELATED ARTICLES







