खटीमा। परचून की दुकानों में एक्सपायरी तिथि का सामान मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान खटीमा में दो और दुकानों में एक्सपायरी तिथि की खाद्य सामग्री मिली। दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मेलाघाट बाजार में एक दुकान से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए गए। प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खटीमा चौराहा स्थित दो दुकानों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि आशीष अग्रवाल और विकास अग्रवाल की परचून की दुकान में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया।
एक दुकान में बेसन व मसाले और दूसरी दुकान में तिल का तेल, चिप्स आदि एक्सपायरी तिथि के मिले। तहसीलदार जोशी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या ने बताया कि दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा मेलाघाट बाजार में फईम नामक व्यक्ति की दुकान से खाद्य तेल आदि के सैंपल भरे गए। राजीव नगर स्थित एक दुकान में आपदा पीड़ितों को बांटे जाने वाली राशन किट में एक्सपायरी तिथि का सामान मिलने के बाद प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।