हल्द्वानी। बारिश और ठंड के बाद बढ़े तापमान ने बच्चों को बीमार कर दिया है। अस्पतालों में इलाज के लिए आ रहे बाल रोगियों की तादाद काफी ज्यादा है। बेस अस्पताल में बाल रोगियों की आईपीडी फुल चल रही है और यहां अतिरिक्त बेड लगाने पड़े हैं। बेस अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी 250 से अधिक पहुंच चुकी है। सिर दर्द के साथ तेज बुखार से प्रभावित काफी बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस रावत ने बताया कि वायरल की मार बच्चों पर पड़ रही है। खासकर जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें यह ज्यादा प्रभावित कर रहा है। प्रारंभिक जांच में कुछ सामने नहीं आया है। 20 बेड की आईपीडी भर चुकी है और 10 अतिरिक्त बेड लगाए हैं। बच्चों के बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें।
विशेषज्ञ के सुझाव
जितना हो सके लिक्विड डाइट लें।
दिन भर भरपूर पानी पीएं।
हल्का भोजन और मौसमी फलों का सेवन करें।







