चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आयुतोष सयाना ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही नेत्र बैंक की स्थापना की जाएगी। साथ ही यहां पर कॉर्निया प्रत्योरोपण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डॉ. सयाना दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित नेत्रदान पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे। पखवाड़ा आठ सितंबर तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोटो की स्थापना की जा रही है, जल्द अंग प्रत्यारोपण शुरू हो जाएगा। नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शांति पांडेय, प्रोफेसर डॉ. सुशील ओझा ने विचार रखे। इस दौरान दृष्टिहीनता को कम करने के लिए सभी से आह्वान किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
दून अस्पताल में जल्द होगी आई बैंक की स्थापना
RELATED ARTICLES