शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला गांव के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एबुलेंस से झाझरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे ग्राम सिंघनीवाला थाना सहसपुर निवासी सागर बाइक पर सवार होकर सिंघनीवाला से देहरादून की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि सिंघनीवाला गांव के समीप बाईपास पर स्थित संकरी पुलिया पर सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की आमने सामने की जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें सागर के साथ ही दूसरी बाइक में सवार विजेंद्र निवासी मिट्ठीबेरी थाना प्रेमनगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे से दोनों बाइकें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। जिन्हें आनन9फानन में एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। चौकी प्रभारी सभावाला राजेश असवाल ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी संभव है कि हादसा पटेलनगर थाना क्षेत्र की पेलियो चौकी क्षेत्र में हुआ हो, पटेलनगर पुलिस से भी इस बारे में जानकारी की जा रही है।