Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डशादी में शामिल होने था जा रहा सड़क हादसे में 12वीं के...

शादी में शामिल होने था जा रहा सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत की खबर से टूट गए परिजन

कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि चकराता तहसील के घणता गांव निवासी आयुष तोमर (17) पुत्र रणवीर सिंह जीआईसी डामठा (उत्तरकाशी) में इंटर का छात्र था। बीती 23 अप्रैल को गांव में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह गांव गया हुआ था। बाढ़वाला-जुड्डो मोटर मार्ग पर चीलियो गांव के समीप बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में 12वीं के नाबालिग छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बृहस्पतिवार को वह गांव से बाइक पर सवार होकर अपने चाचा के यहां हरिद्वार जा रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक भी सवार था। बताया जा रहा है कि करीब 11:30 बजे चीलियो गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई और पैराफिट से जा टकराई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। पीछे बैठा युवक छिटक गया। जिस कारण उसे चोटें नहीं आईं। गंभीर रूप से घायल आयुष को उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

गांव के स्याणा अतर सिंह ने बताया कि आयुष सात भाई बहनों में सबसे छोटा होने के कारण सबका लाडला था। 12वीं की परीक्षा देने के बाद से वह अपने चाचा के यहां हरिद्वार में रह रहा था। वह बेहद मिलनसार और कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था। शुक्रवार को पैतृक घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसकी मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments