लालकुआं में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान अचानक लाइन में करंट आ जाने से बिंदुखत्ता निवासी लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार की देर शाम विद्युत आपूर्ति ठप होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फॉल्ट ढूंढ रहा था। अचानक विद्युत लाइन में करंट आने से सुनील पोल से नीचे गिरा और बेहोश हो गया। सुनील (28) को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का निवासी था। मृतक के परिवार में पत्नी मंजू देवी, दो छोटे बच्चे, पिता कुंवर सिंह दानू, माता कमला देवी और बड़ा भाई करन दानू हैं। उसकी मौत के बाद से पत्नी, माता-पिता बदहवाश हैं और इलाके में मातम पसरा है। इधर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली का कहना है कि संभवतः लाइन में बैक करंट आने के चलते यह घटना हुई है। वहीं एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि सुनील ने लाइट जाने पर घटना की सूचना के बाद ब्रेकडाउन लिया था, इसी दौरान यह घटना घटित हो गई।