काशीपुर। बाइक सवार युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार के सदस्य इसे हत्या तो पुलिस सड़क हादसे में जान जाने की बात कर रही है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बिजनौर के आजमपुर निवासी सचिन चौहान (38) पुत्र अतर सिंह यहां मोहल्ला लाहौरियान में किराये के मकान में पत्नी ज्योति और बेटे ओम (12) के साथ रहकर खराद मशीन की रिपेयरिंग का काम करता था। बृहस्पतिवार रात सवा आठ बजे वह घर पर बताकर बाइक से नया ढेला पुल की ओर चला गया। इसी दौरान किसी ने कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी कि नया ढेला पुल बैलजुड़ी मोड़ के पास बाइक सवार व्यक्ति की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। कुंडा थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने वार्ड पार्षद को फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
फटा हुआ था सिर का पिछला हिस्सा
बताया जा रहा है कि सचिन चौहान के सिर का पिछला हिस्सा फटा हुआ था। उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। कहीं चोट के निशान नहीं थे। लोगों का मानना है कि यदि सड़क हादसा होता तो बाइक भी क्षतिग्रस्त होती। शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट लगी होती। कुछ लोग पीछे से सिर में गोली मारने की बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि सचिन की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने पुलिस के साथ घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरे में कहीं कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। जहां हादसा हुआ, वहां आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं है। सचिन की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है। – दीपक सिंह, सीओ काशीपुर।