Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसाहिया में पहुंचे प्रो कबड्डी के नामी खिलाड़ी

साहिया में पहुंचे प्रो कबड्डी के नामी खिलाड़ी

मिनी स्टेडियम में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में अलग-अलग टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों को खूब रोमांचित किया। इस दौरान प्रो कबड्डी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी मैदान में नजर आए।साहिया वैली सांस्कृतिक समिति के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच लकवटी व यूके एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें लकवटी की टीम ने 37-27 के अंतर से यूके एकेडमी को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। अन्य प्रतियोगिताओं में रेड आर्मी ने टेक हेड दिल्ली को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। जबकि चौधरी क्लब, मोहिता स्कूल, ग्रीन आर्मी, निजामपुर दिल्ली ने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाकर दूसरे चरण में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता में प्रो कबड्डी के सबसे महंगे बंगाल वारियर्स के खिलाड़ी देवांग दलाल के अलावा यूपी योद्धा के महेंद्र सिंह, पटना के अंकित, दीपक राठी, गुजरात टीम के लक्की शर्मा, यू मुंबा के कैप्टन संदीप, भवानी राजपूत, राहुल कुमार, गुमान सिंह सहित कई प्रो कबड्डी के खिलाड़ी साहिया पहुंचे ओर विभिन्न टीम में प्रतिभाग करके अपने खेल का प्रदर्शन किया।ओपन कबड्डी का उद्घाटन राज्यमंत्री गीताराम गौड़ ने कया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कलम सिंह चौहान, ज्ञान सिंह राय, सतपाल चौहान, अनिल सिंह राय, कल सिंह पंवार, बलवीर राठौर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments