बाजपुर। चीनी मिल के अचानक बंद होने से गुस्साए किसानों ने हंगामा कर मिल महाप्रबंधक डॉ. अमृता शर्मा का घेराव किया। किसानों ने नियमित चीनी मिल नहीं चलने पर भारी आक्रोश जताया। किसानों ने आए दिन बंद हो रही चीनी मिल मामले में चीफ इंजीनियर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मिल महाप्रबंधक ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे चीनी मिल का संचालन शुरू हो गया। करीब 13 घंटे मिल बंद रही।मंगलवार को ढाई बजे अचानक टरबाइन बंद होने के कारण चीनी मिल का संचालन ठप हो गया। इस पर मिल परिसर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का जाम लग गया। वाहन लेकर पहुंचे किसानों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई।
बुधवार दोपहर 12 बजे भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान एकत्र होकर मिल गन्ना यार्ड परिसर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने मिल बंद होने पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचीं मिल महाप्रबंधक डॉ. अमृता शर्मा और मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ. राजीव अरोरा का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चीनी मिल नियमित रूप से नहीं चलने से किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वार्ता के दौरान किसानों ने मिल के चीफ इंजीनियर पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। इस पर मिल महाप्रबंधक डॉ. शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को चीनी मिल को नियमित और सुचारू रूप से चलाने के सख्त निर्देश दिए। किसानों से सहयोग की अपील की। वहां भाकियू प्रदेश सचिव विजेंद्र सिंह डोगरा, जसबीर सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह गिल, सरबन कुमार, मनमीत सिंह, गुरविंदर सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।







