थानो के पहाड़ी क्षेत्र कोटी मयचक पंचायत में किसानों ने कुछ लोगों पर उनकी जमीन से जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जबरन रास्ता निकाले जाने को लेकर किसानों की प्रापर्टी डीलर से नोकझोंक हुई। स्थानीय पुलिस किसानों को उठाकर थाने ले गई। बाद में पुलिस द्वारा किसानों को छोड़ दिया गया।किसानों का कहना है कि कुछ लोगों ने प्लाटिंग के रास्ते के लिए कहीं और जमीन खरीदी है लेकिन खरीदी गई जमीन से रास्ता न निकालकर जबरन किसानों की जमीन से रास्ता निकाला जा रहा है।
स्थानीय निवासी गिरीचंद ने कहा कि पीड़ित किसान अनुसूचित जाति से हैं। जिन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। जमीन व रास्ते से संबंधित मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है, जिसके बाद ही प्लाटिंग के लिए रास्ता निकाले जाने की स्थिति साफ हो पाएगी। क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमांशु पंवार ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नियमानुसार ही प्लाटिंग के लिए रास्ता निकाला जाना चाहिए। थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र चौधरी ने कहा कि वहां पर पहले से ही कच्चा रास्ता मौजूद है। एसडीएम के आदेश के बाद रास्ते की मरम्मत की जा रही है। कुछ लोग बिना वजह विरोध कर रहे हैं जो ठीक नहीं है।







