रुद्रपुर। एक अप्रैल से शुरू गेहूं खरीद के लिए कुमाऊं में खोले गए 205 में से 204 केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अब तक मात्र एक केंद्र पर 807 क्विंटल की खरीद हो पाई है। इधर जिले में करीब 70 फीसदी गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद किसान क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं। गेहूं खरीद के लिए कुमाऊं क्षेत्र में 205 क्रय केंद्र बनाए गए थे। कुमाऊं भर में इस वर्ष खरीद का लक्ष्य 40 हजार मीट्रिक टन रखा गया था।
एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई। हालात यह हैं कि गेहूं कटते जा रहा है लेकिन किसान क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे। रोजाना क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। पूरा दिन किसानों की राह ताकते बीत रहा है पर 204 केंद्रों पर एक भी किसान आज तक नहीं आया। यूसीएफ के जिला प्रबंधक हेमचंद्र कबड़वाल ने बताया कि मात्र एक क्रय केंद्र पर 807 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। जिले में गेहूं की कटाई अंतिम चरण में है। माह के अंत तक खरीद बढ़ने की संभावना है।
खुला बाजार हो रहा गुलजार
रुद्रपुर। इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान को अनाज ले जाना पड़ेगा, उधर खुले बाजार में आढ़तिए घर-घर जाकर खुद खरीद कर ले रहे हैं। इसके बदले किसानों को घर बैठे 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल दाम भी मिल जा रहा है। आरएफसी कुमाऊं बीएल फिरमाल का कहना है कि अभी गेहूं की कटाई चल रही है। मौसम को देखते हुए पहले किसान गेहूं को काटकर अनाज को सुरक्षित करने में लगे हैं।अप्रैल माह के अंत तक गेहूं खरीद रफ्तार पकड़ेगी।







