काशीपुर। उद्यान विभाग की ओर से राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केंद्र काशीपुर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अंतर्गत संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी देने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत 35 प्रतिशत तक सब्सिडी के साथ उद्योग लगाकर अपनी आजीविका को संचालित किया जा सकता है।
सेमीनार में फल संरक्षण केंद्र प्रभारी हीरा सिंह लटवाल ने फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण के साथ-साथ योजना के अंतर्गत अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला ऊधम सिंह नगर में बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने सरकारी योजना के अंतर्गत उद्योग लगाने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक केएल सागर, जगदीश चंद्र तिवारी एवं खाद्य प्रसंस्करण विकास अधिकारी रीता वर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाद
योजना के अंतर्गत लगा सकते हैं यह उद्यम
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक शंकर सिंह कोहली ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत मिनी राइस प्लांट, मिनी फ्लोर मिल, बेकरी उत्पाद, मसाले, दूध आधारित मिनी उद्योग, डेयरी बेवरेज आदि आधारित उत्पादों को स्थापित किया जा सकता है। सरकार ऐसे उद्यम लगाने वाले लोगों को पूरा प्रोत्साहन देती है।