Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपिता ने लगाए आरोप-हिमांशु को भाई जैसा मानता था जितेंद्र युवक के...

पिता ने लगाए आरोप-हिमांशु को भाई जैसा मानता था जितेंद्र युवक के आत्महत्या मामले में प्रदर्शन

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में युवक की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में युवक के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा नेता के अलावा एक अन्य युवक पर भी उनके मृत बेटे को टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं। मृतक जितेंद्र नेगी उर्फ जीतू वर्तमान में जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ले में पिछले पांच वर्षों से परिवार संग रहता था। इससे पहले वह और उनका परिवार जौलीग्रांट में किराये के मकान में रहते थे। मृतक के पिता सतीश नेगी ने बताया कि उनके दो बेटे और दो बेटी हैं। सबसे बड़ा जितेंद्र था। जो करीब 15-16 वर्ष से प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा हुआ था। वह पिछले पांच-छह माह से भाजपा नेता हिमांशु के संपर्क में था और उसे अपने भाई की तरह मानता था।

जितेंद्र जौलीग्रांट अपने घर से बीती चार या पांच अगस्त को अपने पैतृक गांव पौड़ी गया था। घटना वाले दिन उनके बेटे के साथ दो अन्य युवक भी थे। बेटे के पास गन कहां से आई उन्हें नहीं पता है। उनकी अपनी बंदूक तो चुनाव के समय से पुलिस थाने में जमा है। आरोप लगाया कि घटना के बाद उन्होंने जब हिमांशु पर पैसे हड़पने का आरोप लगाकर फोन किया तो हिमांशु साफ मुकर गया। उनके बेटे से आरोपी ने महंगे मोबाइल, लाखों रुपये और मर्सिडीज कार खरीदवाई गई है। वहीं आरोपी के ऑफिस में भी करीब आठ लाख रुपये का काम कराया है।

प्लॉट के लिए रुपये लेने का आरोप
ऋषिकेश। मृतक युवक के पिता ने कहा कि उनका बेटा बीए पास और आईटीआई है। आरोपी ने उससे किसी प्लॉट के कागज ठीक कराने के नाम पर लाखों रुपये लिए हैं। जब उनका बेटा पैसों के लिए एग्रीमेंट की बात करता था। तब आरोपी उससे कहता था क्या उसे उस पर विश्वास नहीं है। उन्होंने लक्ष्मीनगर, गाजियाबाद के एक अन्य युवक पर भी उनके बेटे को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

श्रीनगर में ही होगा मृतक का अंतिम संस्कार
मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार श्रीनगर में ही किया जाएगा। कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को नामजद शिकायत दे दी है।

सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़
मृतक का आत्महत्या करने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसके बाद इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी तेज हो गया है। लोग इस मामले में कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments