बहादराबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम भारापुर में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक घर में छापा मारकर संरक्षित पशु का कटान कर रहे आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुस्तफा और अदनान के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से 200 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान के उपकरण बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ के मुताबिक, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार टीम के साथ बृहस्पतिवार को गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भारापुर गांव में मुस्तफा और उसका पुत्र अदनान अपने घर के अंदर संरक्षित पशु का कटान कर रहे हैं, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से मांस और कटान के उपकरण बरामद हुए। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि शेष मांस को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।