नैनीताल। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जर्नल प्रमोद कुमार ने अनुमति पत्र जारी कर प्रतियोगिता को सहमति दे दी है। यूके बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गोपाल सिंह खोलिया ने अनुमति मिलने की पुष्टि की है। बताया कि देशभर से आठ टॉप राज्यों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग की हामी भर दी है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड, ऑल इंडिया पुलिस की टीमें भाग लेंगी। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की संस्तुति के बाद नैनीताल में महिला वर्ग की फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता होना तय हो गया है। 13 से 17 अक्तूबर तक यह प्रतियोगिता होगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। खेल प्रेमी इसे लेकर खासे उत्साहित हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया था।
नैनीताल में 13 अक्तूबर से फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES