Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डऊर्जा निगम अधिकारियों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराएं

ऊर्जा निगम अधिकारियों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराएं

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई में भूमि विवाद, मुआवजा और पुलिस उत्पीड़न जैसी शिकायतों का निस्तारण किया गया। अल्मोड़ा निवासी सना परवीन ने शिकायत की कि उन्होंने बीए की परीक्षा दी थी। बैक की परीक्षा देने के बाद वह उत्तीर्ण हो गई लेकिन दो साल तक विवि ने उन्हें अंकतालिका उपलब्ध नहीं कराई है। शिकायत मिलने के बाद आयोग ने विवि के कुलसचिव को सर्किट हाउस में तलब कर सना परवीन को अंकतालिका उपलब्ध कराई। आजाद नगर हल्द्वानी निवासी शराफत हुसैन ने आयोग को बताया था कि उनके पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई थी लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इस पर आयोग ने शराफत हुसैन को ऊर्जा निगम से मुआवजे के रूप में चार लाख उपलब्ध कराए। महुवाखेड़ा ऊधमसिंह नगर निवासी इकबाल लारी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर बिजली बिल और बिजली चोरी का मामला बनाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज करने और इकबाल लारी की समस्या का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। गदरपुर निवासी इकबाल अहमद ने आयोग में पुलिस पर उत्पीड़न का केस दर्ज न करने की शिकायत की थी। आयोग की ओर से मामले का संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कुछ एनजीओ की ओर से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा जो एनजीओ जांच के बाद भ्रष्टचार में लिप्त मिले तो कानूनी कार्रवाई होगी। जनसुनवाई में अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत, शमा परवीन, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद थे। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बृहस्पतिवार को जनसुनवाई में 55 शिकायतों में से 43 का मौके पर निस्तारण कराया। उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई में सहयोग नहीं करने वाले अधिकारियों का जवाब तलब किया। बिजली संबंधी मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने को कहा।

तीन अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
हल्द्वानी। जनसुनवाई के दौरान अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने जनसुनवाई में सहयोग न करने और अनुपस्थित रहने पर अल्मोड़ा के लीड बैंक अधिकारी व जिला सहकारी बैंक भिकियासैंण अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन में आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर के एक मामले में लीड बैंक अधिकारी ऊधमसिंह नगर व बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, सीएससी देहरादून के स्टेट कोऑर्डिनेटर, एसडीएम रुद्रपुर, नगर आयुक्त रुद्रपुर को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खटीमा की एक शिकायत पर खटीमा के उपजिलाधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनसुनवाई में उपस्थित न होने पर आयोग के उपाध्यक्ष ने राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त कुमाऊं जोन रुद्रपुर को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments