Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डतीन केंद्रों पर ठोका जुर्मानातीन केंद्रों पर ठोका जुर्माना दो अल्ट्रासाउंड मशीन...

तीन केंद्रों पर ठोका जुर्मानातीन केंद्रों पर ठोका जुर्माना दो अल्ट्रासाउंड मशीन सील

हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग का अनियमितताएं मिलने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भी मानकों का पालन नहीं करने पर दो अल्ट्रासाउंड मशीन सील और तीन अल्ट्रासाउंड पर जुर्माना लगाया गया है। 19 क्लीनिक पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की चल रही कार्रवाई से मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वालों में हड़कंच हुआ है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश कुंवर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया, जिसमें जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी रवि संदल, राजन ठाकुर और कुलदीप बिष्ट सदस्य नामित किए गए हैं। जो स्वास्थ्य केंद्रों की जांच कर रहे हैं।उन्होंने अवगत कराया कि गठित समिति की ओर से मान्य डायग्नोस्टिक, बहादराबाद, ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी लंढौरा मानक अनुसार संचालित न होने पर सील किए गए।

दीप अल्ट्रासाउंड सुल्तानपुर, यशलोक हॉस्पिटल रुड़की, आर्यावर्त हॉस्पिटल कनखल में मौके पर चिकित्सक न होने पर एवं मशीन को चालू हालत में पाए जाने पर जुर्माना एवं नोटिस भी दिया गया। 19 क्लीनिकों में नियमावली के अनुसार कार्य का संचालन न पाए जाने पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें लोटस हॉस्पिटल ज्वालापुर, एसएन पैथोलॉजी लैब बहादराबाद, मेडविन अस्पताल रुड़की, दून पैथोलॉजी लैब लंढौरा, खुशी हॉस्पिटल लंढौरा, लाइफ हेल्थ केयर हॉस्पिटल भगवानपुर चंदनपुर, सहारा हॉस्पिटल मंगलौर, ग्रीन हॉस्पिटल मंगलौर, डिवाइन हॉस्पिटल मंगलौर, सिटी हॉस्पिटल मंगलौर, न्यू मिशन हॉस्पिटल मंगलौर, फैमिली हेल्थ केयर सुल्तानपुर, वेलनेस हॉस्पिट इमलीखेड़ा एवं शिखर हॉस्पिटल इमलीखेड़ा पर अनियमितता पाए जाने अस्पताल पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया। चौहान एक्सरे क्लीनिक लंढौरा, बालाजी एक्सरे सेंटर लंढौरा, सहारा हॉस्पिटल सुल्तानपुर, खुशी हेल्थ केयर भगवानपुर, लाइफलाइन अस्पताल इमलीखेड़ा की मशीनें जब्त कर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। इस तरह संबंधित क्लीनिकों एवं अस्पतालों पर कुल 9.50 लाख का जुर्माना लगाया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments