Friday, January 9, 2026
advertisement
Homeअपराधराष्ट्रीय शूटिंग कोच पर एफआईआर दर्ज नाबालिग निशानेबाज से दुष्कर्म

राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर एफआईआर दर्ज नाबालिग निशानेबाज से दुष्कर्म

फरीदाबाद। राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज को मैच डिस्कस करने के बहाने सूरजकुंड स्थित ताज होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज पर लगाया गया है। फरीदाबाद स्थित महिला थाना एनआईटी में 6 जनवरी को ही पॉक्सो एक्ट की धारा 6 व बीएनएस की धारा 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महिला थाना एनआईटी की एसएचओ इंस्पेक्टर माया देवी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस को शिकायत देने वाली नाबालिग खिलाड़ी के अनुसार, साल 2017 से वह शूटिंग सीख रही है। भारतीय शूटिंग टीम के एक कोच से वह अगस्त 2025 से ट्रेनिंग ले रही है। आरोप है कि कोच उसे शूटिंग ट्रेनिंग के लिए मोहाली, पटियाला, देहरादून और दिल्ली बुलाते थे। 16 दिसंबर को खिलाड़ी का नेशनल मैच डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली में था।

दोपहर लगभग 12 बजे मैच खत्म हुआ और वह घर जाने लगी तो कोच ने उसे मैच डिस्कस करने के बहाने रोक लिया। दोपहर 2 बजे तक रेंज में ही कोच का इंतजार करती रही। फिर कोच ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर सूरजकुंड के ताज होटल की लॉबी में बुलाया।खिलाड़ी के अनुसार, कोच उसे तीसरी मंजिल पर कमरे में ले गया और कुछ देर मैच डिस्कस किया। किशोरी ने कहा कि उसे घर जाना है तो कोच ने पीठ और कमर की जकड़न को दूर करने की बात कही। किशोरी ने तुरंत इसके लिए मना किया तो कोच ने उसे जबरन बेड पर गिराकर दुष्कर्म किया। किशोरी ने विरोध जताया तो आरोपी ने कॅरिअर बर्बाद करने की धमकी दी। फिर खुद ही किशोरी को नीचे गाड़ी तक कोच ने छोड़ा। कई दिनों तक किशोरी गुमसुम और डरी सहमी रही। 6 जनवरी की सुबह हिम्मत कर अपनी मां को कोच की करतूत के बारे में बताया और मामला पुलिस तक पहुंचा। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments