Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डटेंडर प्रक्रिया में बाधा डालने वाले ठेकेदार पर होगी एफआईआर

टेंडर प्रक्रिया में बाधा डालने वाले ठेकेदार पर होगी एफआईआर

रुद्रपुर। लोनिवि कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया में बाधा डालने और जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करने वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होगी। लोनिवि ईई ने कोतवाली में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।20 नवंबर को लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रपुर में सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया हो रही थी। इसी बीच एक सड़क पर कम रेट पर टेंडर डालने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मामले ने तूल पकड़ा तो एक ठेकेदार आवेश में आ गया। उसने लोनिवि अधिकारी पर तमाम आरोप लगा दिए।

ठेकेदार ने प्रदेश के जनप्रतिनिधि के साथ ही अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर वहां मौजूद ठेकेदारों ने आपत्ति जताई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह की ओर से कोतवाली में ठेकेदार के खिलाफ टेंडर प्रक्रिया में बाधा डालने के साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के खिलाफ अभद्र व अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने पर एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी है। हालांकि अधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं। लोनिवि के एसई और ईई को इस संबंध में कई बार फोन किए लेकिन रिसीव नहीं किया। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि इस मामले में शनिवार को कोतवाली को तहरीर मिली है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments