नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बीडी पांडे अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य विभाग के पुराने आउटहाउस में बुधवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां पार्क छह दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।नैनीताल में अग्निकांड थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल के पीछे स्वास्थ्य विभाग के पुराने आउटहाउस में सुबह चार बजे आग लग गई। जब आग बढ़ी तो आसपास के लोगों को पता चला। लोगों ने दमकल को सूचना दी लेकिन तब तक वहां पार्क छह दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में आउटहाउस के भीतर रखा पुराना समान और छह दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। विभाग नुकसान के आकलन और आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग किसी अराजक तत्व ने लगाई या बिजली के शॉट सर्किट से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक पल्सर बाइक मल्लीताल निवासी शाहदाब और एक स्कूटी तल्लीताल निवासी हेमा आर्य की है। बताया कि चार वाहन स्वामियों का पता लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के आउट हाउस में धधकी आग छह वाहन जले
RELATED ARTICLES







