हल्द्वानी में बनभूलपुरा के लाईन नंबर एक स्थित मदरसा के नीचे रुई के दुकान में बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग से दुकान अंदर ही धू धू कर जल उठी। शटर बंद होने से धुआ जब बाहर आया तो नमाज अदा कर आ रहे लोगों को जानकारी हुई। जब तक आग बुझाया जाता लपटों ने दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया। दमकल वाहन के साथ मिलकर लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से 50 से 60 हजार के नुकसान का आंकलन किया गया है।बनभूलपुरा में मोहम्मद निजाम की दुकान मदरसा के नीचे है। इसमें वह रजाई गद्दां को बेचने का कार्य करते हैं। दुकान के अंदर रुई भी रखी हुई थी। निजाम दुकान बंद करके घर चले गए। उधर अबू हनीफा मस्जिद से नमाज अदा कर नमाजी लौट रहे थे।
निजाम की दुकान के शटर से धुआ निकलता देख उन्होंने निजाम को बुलाया। किसी तरह दुकान खोली गई तो आग की लपटें छत तथा दीवारों के साथ ही सड़क की तरफ निकलने लगी। लोगों ने बाल्टी के पानी के साथ ही सबमर्सिबल चलाकर पानी की पाइप के सहारे बुझाने की कोशिश करने लगे। उधर दमकल भी पहुंच गया। जब तक आग बुझाते उसकी लपटों ने बगल की दुकान को भी चपेट में ले लिया। 30 से 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत थी कि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास की कई दुकानें जलकर खाक हो सकती थीं। निजाम ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।एफएसओ मिन्दर पाल सिंह ने बताया कि रात में आग लगने की जानकारी मिली तो फायर स्टेशन से दमकल के साथ टीम रवाना हुई। आग वार्ड नंबर 21 के मोहम्मद निजाम के रजाई गद्दाें की दुकान में लगी थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।







