सोमेश्वर रेंज के अंतर्गत कोसी-सोमेश्वर रोड से लगे बाड़ी गांव के जंगल में सोमवार सुबह आग लग गई। आग सड़क पर स्थित एक होटल तक पहुंचती। इससे पहले ही अल्मोड़ा से पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने उस पर नियंत्रण कर लिया। बाड़ी गांव की नाप भूमि के जंगल में सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे आग लग गई। जब आग तेजी से बढ़ने लगी और रोड पर स्थित एक होटल के करीब तक पहुंची तो सूचना वन विभाग व फायर सर्विस अल्मोड़ा को दी गई। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग से करीब एक हेक्टेयर क्षेत्र का जंगल जल गया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सोमेश्वर रेंज के रेंजर मनोज लोहनी ने बताया कि बाड़ी गांव की नाप भूमि में आग लगी थी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। वनाग्नि नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
दमकल टीन ने किया काबू सोमेश्वर रेंज के जंगल की आग की चपेट में आने से बचा होटल
RELATED ARTICLES