Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डआधे शहर की बत्ती गुल दून में बिजली घर में लगी आग

आधे शहर की बत्ती गुल दून में बिजली घर में लगी आग

घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। आईएसबीटी के पास 132 केवी का बिजली घर है। यहां बिजली के ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों के पास र्मचारियों ने आग जलते देखा तो वहां मौजूद संसाधनों से इसे बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ते देख कुछ देर बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना पर बिजली विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और उपकरणों की जांच के लिए एहतियात के तौर पर कई इलाकों की बिजली काट दी गई थी। इससे लगभग आधा शहर अंधेरे में डूब गया। उपकरणों की जांच के बाद एक करीब घंटे में बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई।

आईएसबीटी के पास स्थित बिजली घर में आग लग गई। एहतियातन विद्युत विभाग ने आधे शहर की लाइट काट दी। पटेनगर, क्लेमेंटटाउन, भंडारीबाग, सुभाषनगर, माजरा, बंजारावाला, आराघर, सहस्रधारा आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही। करीब एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। आग वहां पर पड़ी घास और कबाड़ में लगी थी, जिसे समय रहते फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया।एसडीओ पिटकुल हिमांशु डोभाल ने कहा कि सूखी घास में किसी ने बीड़ी-सिगरेट या अन्य कोई चीज फेंक दी। इस कारण आग लग गई। एहतियात के तौर पर आठ बिजली घरों की लाइट काटी गई थी। आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

इन सब स्टेशनों की काटी बिजली
टर्नर रोड, कारगी, दून यूनिवर्सिटी, आराघर-1, आराघर-2, निरंजपुर, आईएसबीटी, सहस्रधारा

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments