रुद्रपुर। क्षेत्र के दानपुर गांव में गन्ने की खोई लदी ट्रॉली में अचानक आग लग गई। इससे ट्रॉली में आग की लपटें उठने लगीं। आग बढ़ते हुए गन्ने के खेत तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची दो गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। शनिवार को दानपुर गांव में खेत किनारे सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ने की खोई लदी हुई थी। इसी बीच खोई में अचानक आग लग गई। आग बेकाबू हुई तो ट्रॉली के साथ ही समीप में स्थित गन्ने के खेत में जा पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार के निर्देश पर टीम घटनास्थल पर रवाना हुई और आग बुझाना शुरू की। इसी बीच दमकल वाहन में पानी खत्म हो गया। इसके बाद दूसरे दमकल वाहन को बुलाया और आग पर काबू पाया। एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि अग्निकांड में रविंद्र सिंह की ट्रॉली और गन्ने की खोई पूरी तरह से जल गई। इसके अलावा कैलाश अग्रवाल के गन्ने के खेत में भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
गन्ने के खेत तक पहुंची गन्ने की खोई लदी ट्रॉली में धधकी आग
RELATED ARTICLES