नैनीलाल। नैनीताल में सर्दी की शुरुआत के साथ अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग की ओर से शहर के पुराने भवनों का सर्वे और अग्नि सुरक्षा के इंतजाम जांचे जा रहे हैं। विभाग ने खराब फायर हाइड्रेंट सही कराने का कार्य भी शुरू कर दिया है।नगर के मल्लीताल में पिछले महीने ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड में इमारत का बड़ा हिस्सा जलने के साथ बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था। तब भी मौके पर हाइड्रेंट से पानी नहीं आने का मुद्दा उठा था। जाड़े के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग ने शहर के पुराने व बहुमंजिला भवनों का सर्वे शुरू कर दिया है। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर नैनीताल शहर में बने पुराने भवनों व आग बुझाने में आने वाली दिक्कतों की पड़ताल की जा रही है। बिजली के मीटर पर ज्यादा लोड देने पर शॉर्ट सर्किट होता है। नैनीताल में ज्यादातर घटनाएं शॉर्ट-सर्किट के कारण होती हैं। उन्होंने लोगों से बिजली के मीटर पर क्षमता से ज्यादा लोड नहीं डालने की अपील की है। संवाद
खराब हाइड्रेंट ठीक कराने की मांग
नगर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं लेकिन नगर को अग्निकांड से बचाने के लिए नए इंतजाम नहीं किए है। हालांकि दीर्घकालिक योजना के तहत हाइड्रेंट के लिए अलग लाइन डालने का कार्य प्रस्तावित है।



                                    



