अल्मोड़ा। अग्निशमन विभाग के पास इस बॉल की खेप पहुंच चुकी है। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि जहां अग्निशमन वाहन और कर्मी नहीं पहुंच पाते वहां अग्निशामक बॉल के जरिए आग पर काबू पाया जाएगा। अब सड़क से दूर भवनों में अग्निशामक बॉल से आग बुझाई जाएगी। अग्निशमन वाहनों की पहुंच दूर स्थानों में इस बॉल के जरिए भवनों की आग पर काबू पाया जाएगा। बॉल में 90 प्रतिशत मैप पाउडर के साथ सूखा रसायन होता है जो आग बुझाने में कारगर है। आग के संपर्क में आते ही बॉल फटेगी और इससे बाहर निकलने वाले रसायन से आग बुझेगी। बॉल को हाथ से आसानी से प्रभावित क्षेत्र में फेंका जा सकता है। इसके जरिए 11 से 23 वर्ग फुट के दायरे में लगी आग बुझाई जा सकती है।
अग्निशामक बॉल ने बुझेगी आग
RELATED ARTICLES