देहरादून में आज एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर फायर सर्विस को बुलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, कार सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कार संख्या- UK17 C 0090 क्रेटा, जिसे कार चालक दीपचंद पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम हालू माजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार चला रहा था, वाहन में संजय गोस्वामी पुत्र हरी गिरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून और रजनीश कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी करगी ग्रांट देहरादून सवार थे। तीनों देहरादून से ऋषिकेश जा रहे थे। तभी हर्रा वाली चौकी के पास लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली रोड के पास अचानक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों ने पाया काबू गाड़ी में सवार तीनों सुरक्षित चलती कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES