हल्द्वानी। अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर में पटाखा थोक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर रोड पर एक दुकान में कमियां मिलने पर उसे बंद करा दिया गया। कमियां दूर करने पर शाम को दुकान खोली गई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार और एफएसओ मिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने शहर में पटाखा विक्रेताओं के गोदाम व दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर रोड स्थित शुभलाभ फर्म की दुकान में आग बुझाने वाले सिलिंडर नहीं रखे गए थे। इस पर दुकान स्वामी को तत्काल कमियों को दूर करने के बाद ही कारोबार करने के निर्देश दिए गए। टीम को अन्य दुकानों में कमियां नहीं मिलीं। एफएसओ सिंह ने बताया कि शहर में एक पटाखा गोदाम समेत 12 थोक माल की दुकानें हैं। यह दुकानें शहर से बाहर हैं। टीम में जगदीप, जगत, सचिन राणा शामिल रहे।