शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शनिवार को जिले में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पहली लॉटरी सूची जारी की गई। इसके तहत 4491 बच्चों को जिले के 742 सत्यापित निजी विद्यालयों में दाखिला मिलेगा। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस वर्ष जिले में 742 निजी विद्यालयों में कुल 7105 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों पर 7091 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से निरीक्षण के दौरान 5606 आवेदन सही पाए गए। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से चयनित 4491 बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिले का अवसर प्राप्त हुआ।
पहली सूची जारी आरटीई के तहत 4491 बच्चों को मिलेगा दाखिला
RELATED ARTICLES