Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधसमर हत्याकांड पांच आरोपी गिरफ्तार बरात में स्नो स्प्रे डालने पर बदला...

समर हत्याकांड पांच आरोपी गिरफ्तार बरात में स्नो स्प्रे डालने पर बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की थी हत्या

समर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बरात में हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर समर की हत्या करने के साथ तीन अन्य को घायल किया था। आरोपियों में शाह आलम, अब्दुल रहमान, फैजू, अमन, गुलजार शामिल हैं।नगर के मोहल्ला पठानपुरा से मंगलवार शाम को एक बरात मुजफ्फरनगर गई थी। इस दौरान स्नो स्प्रे डालने को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार तड़के करीब एक बजे बरात वापस आई तो आरोपियों ने समर खान, समद, उवैस व सलमान पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया था।समर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने हत्या में नामजद आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो चाकुओं को बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि बरात में स्नो स्प्रे डालने पर विवाद हो गया था। उस समय तो मामला शांत करा दिया गया था। वापसी के दौरान बस में फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने बस से ही फोन कर अपने साथियों को मामले की जानकारी देने के साथ ही बस से उतरते ही हमला करने को कहा था। बताया गया है कि जैसे ही बरात वापस मोहल्ले में पहुंची तो पहले से तैयार बैठे आरोपियों ने समर व तीन अन्य पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इसमें समर की मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हत्यारोपी शाह आलम निवासी हनुमान चौक मुजफ्फरनगर हाल निवासी मंगलौर, अब्दुल रहमान निवासी पठानपुरा मंगलौर, फैजू निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी मंगलौर, अमन उर्फ साहिल निवासी हापुड़ हाल निवासी मंगलौर, गुलजार निवासी पठानपुरा मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शाह आलम व अमन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments